12वीं का अंग्रेजी का आसान प्रश्नपत्र देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

12वीं का अंग्रेजी का आसान प्रश्नपत्र देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे
  • सहारनपुर में सीबीएसई परीक्षा देकर लौटते छात्र।

सहारनपुर [24CN]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 12वीं की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। अंग्रेजी का पेपर आसान होने के कारण छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी।

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं में आज कक्षा 12 का इंग्लिश का पेपर था। महानगर के सभी परीक्षाओं केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न कराई गई। अंग्रेजी विषय का पेपर आसान आने के चलते छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी। परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों से जब बातचीत की गई तो उनका कहना था कि पेपर बहुत आसान आया है जिसे हमें पूरा कर दिया। उधर परीक्षा में छात्र-छात्राएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मॉस्क लगाकर परीक्षा देने आए थे। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी किया।