उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद के कक्षा दसवी व बारह के परीक्षा परिणाम घोषित होने से परीक्षार्थियो के चेहरे खिल उठे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद के कक्षा दसवी व बारह के परीक्षा परिणाम घोषित होने से परीक्षार्थियो के चेहरे खिल उठे

फतेहपुर निवासी छात्रा अक्षिता ने हाईस्कूल में जनपद मे पहला स्थान प्राप्त किया

नकुड 25 अप्रैल इद्रेश। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के दसवी व बारहवी के परीक्षा परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियो के चेहेरे खिल उठे। महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कालेज की कक्षा दस छात्रा अक्षिता देवी ने जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।

अक्षिता को यह उपलब्धि 94.5 प्रतिशत अंको के साथ प्राप्त की है। अक्षिता देवी फतेहपुर जट निवासी रकम सिंह की बेटी है। उसने नकुड के अपने विद्यालय महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कालेज के अलावा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी विद्यालय की छात्रा हिमांशी ने 80 फिसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांशी अध्याना निवासी रिंकु कुमार एडवोकेट की बेटी है। दोनो छात्राओ को विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

होनहार छात्र – छात्राएं

अंबेहेटा पीर के अजीत सिंह सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज की की छात्रा जान्हवी ने जनपद मे चौथा व इसी विद्यालय के छात्र शरद कुमार ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। जान्हवी ने 93.17 फिसदी व शरद ने 93 फिसदी अंक प्राप्त किये है। इसी विद्यालय की छात्रा वानी ने भी जनपद के टोप दस की सूचि मे अपना नाम दर्ज कराया है। वानी ने 91.83 अंको के साथ नौवा स्थान प्राप्त किया है।

नगर मे केएलजीएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के हाई स्कूल का परीक्षाफल 93 फिसदी व इंटरमिडिएट का परीक्षाफल 92.4 फिसदी रहा है। विद्यालय मे हाईस्कूल मे आकाश कुमार ने 87 फिसदी अंको के साथ टोप किया है तो करूणा त्यागी 86.8 फिसदी अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे है। जबकि तुषार कुमार 86.6 फिसदी अंक प्राप्त किये है। इसी विद्यालय के छात्र शौर्य त्यागी ने 79.1फीसदी अंक प्राप्त किये है। जबकि इसी विद्यालय की इंटर मे कु. हिमानी ने 85 फिसदी अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि शिवांश वत्स ने 82.8 फिसदी अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा, पबंधक सरस गोयल विनोद कुमार ,केके शर्मा, शिवचरण शर्मा ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छा़त्र-छात्राओ को मेडल देकर सम्मानित किया।

नकुड के आरएन टैगोर विद्या पीठ इंटर कालेज के प्रबंधक शेखर मित्तल ने बताया कि विद्यालय का दसवी व बारहवी का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। इंटर मिडिएट में वंश ने 85.8 फिसदी अंको के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। लविश ने 85.5 फिसदी , वीणा ने 82.8 फिसदी, मंयक 82.4 नैना पालीवाल 82 व खुशी चैहान ने 81 फिसदी अंक प्राप्त किये है। प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल व प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सफल छात्र छात्राओ को शुभकामनाएं दी है।

फोटो नकुड क्षेत्र के होनहार
फोटो नकुड क्षेत्र के होनहार

विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *