एक सप्ताह में ढ़ोली खाल के कूड़ाघर की भी बदलेगी सूरत

- सहारनपुर में ढोलीखाल के कूड़ाघर का निरीक्षण करते अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम।
सहारनपुर। शहर के कूड़ाघरों को समाप्त करने और संवारने की दिशा में नगर निगम एक कदम और बढ़ाने जा रहा है। अंबाला रोड स्थित ढोलीखाल के कूड़ाघर को भी व्यवस्थित कर संवारा जायेगा। नगरायुक्त ने आज इस सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर के कूड़ाघरों को समाप्त करने और संवारने का प्रयास निगम लगातार कर रहा है।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज अधिकारियों के साथ बैठक कर अंबाला रोड़ स्थित ढ़ोलीखाल के कूड़ाघर को जल्दी समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक इसकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक इसे व्यवस्थित कर संवारा जाये। नगरायुक्त ने तत्काल कूड़ाघर का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा ताकि एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा किया जा सके। नगरायुक्त के निर्देश पर अपर नगरयुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेड एस ओ राजीव, सहायक अभियंता निर्माण अनुज ने ढोलीखाल कूड़ाघर का निरीक्षण किया और नगरायुक्त को कूड़ाघर की स्थिति से अवगत कराया।
नगरायुक्त ने ने निर्देश दिए कि कूड़ाघर दीवार ऊंची की जाए या उसे शेड से चारों ओर से कवर करा कर उसमें गेट लगाया जाए ताकि कूड़ इधर-उधर न फैल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि वार्डो से एकत्रित कर लाया गया कूड़ा सड़क पर न फैलाया जाए। कूडेघ् का समय से उठान कराने पर बल देते हुए उन्होंने कूडेघ् की दीवार पर पेंटिंग कराने तथा उसके बराबर में स्थित शौचालय की स्थिति सुधारने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता निगम की सबसे पहली प्राथमिकता है।