देश के इंजीनियरों व आर्किटेक्ट ने किया नेहरु मार्किट व बेरीबाग का सर्वे

देश के इंजीनियरों व आर्किटेक्ट ने किया नेहरु मार्किट व बेरीबाग का सर्वे
  • सहारनपुर में बेरीबाग क्षेत्र में सर्वे करती इंजीनियरों व आर्किटेक्ट की टीमें।

सहारनपुर [24CN] । स्मार्ट सिटी के तहत स्ट्रीट फॉर पीपल चौलेंज डिजाईन प्रतियोगिता के दूसरे चरण में शुक्रवार को देशभर से 18 टीमें सहारनपुर पहुंची और उन्होंने सहारनपुर के नेहरु मार्केट व बेरीबाग क्षेत्र का सर्वे किया। इन टीमों में अहमदाबाद, देहरादून, पुणे, दिल्ली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर व अर्बन प्लानर आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि गत दिसंबर माह में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्ट्रीट्स फॉर पीपल चौलेंज प्रतियोगिता को लांच किया गया था जिसके तहत सहारनपुर सहित पूरे देश से 113 शहर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित सभी शहरों को अपने कुछ स्थानों का चयन कर वहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने थे ताकि लोगों को उनके क्षेत्र के सौंदर्यकरण के प्रति जागरुक किया जा सके। इसके तहत सहारनपुर द्वारा बेरीबाग व नेहरु मार्केट का चयन कर दिसंबर माह में वहां योगा, जूड़ो, नुक्कड़ नाटक, डांस आदि के कार्यक्रम आयोजित कराये गए थे। शहर की गलियों एवं बाजारों को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है, इस पर उक्त टीमें अपना-अपना डिजाईन बनाकर स्मार्ट सिटी को सौंपेगी, जहां प्रत्येक शहर से एक-एक डिजाईन चयनित कर शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जायेगा। मंत्रालय द्वारा कुल ग्यारह शहरों के ग्यारह डिजाईनों का चयन किया जायेगा।

उसी डिजाईन के लिए शुक्रवार को 18 टीमें सहारनपुर पहुंची थी। इन टीमों में आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर व अर्बन प्लानर आदि शामिल रहे। टीम के उक्त सदस्यों ने नेहरु मार्केट में सड़कों की लंबाई-चौड़ाई, नाले नालियों की स्थिति, दुकानों के निर्माण की स्थिति आदि के बारे में सर्वे करने के अलावा दुकानदारों और लोगों से बातचीत कर यह जानना चाहा कि वहां क्या-क्या समस्याएं हैं और उनका क्या समाधान हो सकता है तथा उस स्ट्रीट को कैंसे सुंदर बनाया जा सकता है। दुकानदारों ने पार्किंग और ट्रैफिक समस्या की ओर टीमों का ध्यान दिलाया। बेरीबाग क्षेत्र के लोगों का सुझाव था कि पार्किंग, ग्रीन बैल्ट व फुटपाथ बनाकर बेरीबाग क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। इस दौरान पार्षद मुकेश गक्खड़, पार्षद अशोक राजपूत, स्मार्ट सिटी के आनंद, आईटी आफिसर मोहित तलवार, और आईटी विभाग के संयम जैन व अक्षत जैन आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार