शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर “हमारा सविंधान हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर “हमारा सविंधान हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दिनाँक 15-04-2025 दिन मंगलवार को देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत दिन मंगलवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। कार्यक्रम का विषय “हमारा सविंधान हमारा स्वाभिमान” रहा। कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के डिपार्टमेंट ऑफ़ मैकेनिकल, स्कूल ऑफ़ लॉ, स्कूल ऑफ़ एजुकेशन एवं स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पुरे विधि-विधान से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, शोएब हुसैन एवं उपस्थित सभी शिक्षकगण ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात शिक्षा विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का स्वागत कर सभी छात्र एवं छात्राओं को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जीवन यात्रा के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया, जिसमे प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता एवं शिक्षाविद् भी थे। उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत, जातिवाद एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया। डॉ. अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय (अमेरिका) तथा लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (ब्रिटेन) से उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपने ज्ञान का उपयोग भारत के सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर नमन कर सभी छात्र एवं छात्राओं को उनके विचारों को आत्मसात करने, शिक्षा के महत्व को समझने एवं समाज में समता, स्वतंत्रता और बंधुता की भावना को मजबूत करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही साथ कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं भी दी और कहा कि स्कूल, विद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों को उनके जीवन और विचारों से अवगत कराते है, बल्कि उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा भी देता है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल हमारी महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम हैं, बल्कि वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को उनके मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास भी हैं।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।

कार्यक्रम में डॉ. विश्वास सैनी, डॉ. उस्मान खान, डॉ. विनोद कुमार, रामजानकी, बलराम टांक, रितु शर्मा, जैनब खान, नगमा खान, रेनू चौधरी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *