देवबंद में प्रशासन की चेतावनी का हुआ असर

- दो अपात्र महिलाओं ने एसडीएम के समक्ष जमा कराया राशन कार्ड
देवबंद: प्रशासन द्वारा विगत दिनो से यह घोषणा कराई जा रही है, जो लोग पत्र नही है वह अपने राशन कार्ड सरकारी कार्यालय में जमा करा दें। यदि चैकिंग के दौरान के बाद कार्ड धारक अपात्र पाया गया, तो उससे अब तक हासिल किए गये सारे राशन की वसूली की जाएगी। इस घोषणा से क्षेत्र मंे असर दिखाई देना शूरू हो गया है।
देवबंद क्षेत्र के नागल निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी व पुत्रवधू का अंतोदय राशन कार्ड सोमवार को एसडीएम दीपक कुमार के समक्ष समपर्ण कर दिया। नागल निवासी मुकेश महेश्वरी ने अपनी पत्नी व पुत्रवधू का अन्तोदय राशन कार्ड निरस्त कराने के लिए एसडीएम दीपक कुमार को दो कार्ड सरेंडर कर दिए।
विदित हो कि गत दिनो पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कहा गया था कि जो अपात्र लोग सरकारी राशन का लाभ ले रहे है या तो वह अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दे अन्यथा यदि जांच के उपरांत वह अपात्र पाया गया तो उस व्यक्ति को जब से वह राशन कार्ड पर सरकारी लाभ ले रहा है तब से अब तक उससे रिकवरी की जाएगी। इसी भय के चलते जो लोग अपात्र होते हुए भी पात्र बने हुए थे ऐसे कार्ड धारकों ने अब अपने कार्ड सिलेंडर करने शूरू कर दिए है।