कार में था 75 लाख रुपए से भरा बैग, पुलिस को देखते ही कूदकर भागा चालक, जांच में जुटे अफसर

कार में था 75 लाख रुपए से भरा बैग, पुलिस को देखते ही कूदकर भागा चालक, जांच में जुटे अफसर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चेकिंग के दौरान एक कार में युवक से 75 लाख रुपये से भरा बैग बरामद किया गया। पुलिस को देखकर कार चालक कूदकर फरार हो गया। मेरठ से आयकर विभाग की जांच टीम ने चरथावल पहुंचकर युवक से बरामद नकदी के बारे में पूछताछ की। अफसरों ने बरामद नकदी के तार हवाला से जुड़ी होने की आशंका जताई है। पुलिस ने कार और दो मोबाइल फोन को सीज करते हुए नकदी जिला कोषागार में जमा करा दी है।

चरथावल एसओ सूबे सिंह शनिवार दोपहर बाद कस्बे में रोहाना तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। मुजफ्फरनगर की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कार सवार युवक भी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार से बरामद बैग में नई करेंसी के 2000 और 500 रुपये के नोटों की गड्डियां थी। नोटों की गिनती करने के बाद कुल 75 लाख बरामद हुए। बरामद रुपयों में 35 गड्डी 2000 के नोट और 10 गड्डी 500 रुपये के नोट की थी। एसओ ने इस संबंध में आला अधिकारियों और आयकर विभाग के अफसरों को सूचना दी।

सूचना पर मेरठ से उप आयकर निदेशक (जांच) योगेश नय्यर और आयकर निरीक्षक जांच विनय कुमार ने चरथावल थाने पहुंचकर थाना क्षेत्र के गांव न्यामू निवासी युवक नाजिम पुत्र इरफान से पूछताछ की। युवक ने टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को दी गई रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया यह माना कि 75 लाख रुपये हवाला कारोबार के जरिये गैर कानूनी तरीके से लाया जा रहा था। इसमें कई तरह के कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। बरामद रुपयों को लाने में दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया है। दोनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सील कर दिया।


विडियों समाचार