300 रन बनाने का था सपना, अब 150 भी नहीं हो रहा पार; सनराइजर्स हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार

300 रन बनाने का था सपना, अब 150 भी नहीं हो रहा पार; सनराइजर्स हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 में बहुत ही शानदार शुरुआत की थी। जब उसने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया, लेकिन इसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। रन बनाना तो दूर बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम को 80 रनों से हार मिली है।

हैदराबाद को आईपीएल में मिली अपनी सबसे बड़ी हार

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम 201 रनों का टारगेट चेज करते हुए सिर्फ 120 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 80 रनों से मैच हार गई। आईपीएल में हैदराबाद की ये सबसे बड़ी हार है। इससे पहले आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 78 रनों से मुकाबला था, जो उसकी सबसे बड़ी हार थी, लेकिन अब खराब रिकॉर्ड को भी हैदराबाद की टीम पीछे छोड़ चुकी है।

पहले मैच में बनाए थे 286 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जब आईपीएल 2205 के अपने पहले मैच में 286 रन बनाए थे। तब उनके कप्तान पैट कमिंस ने 300 प्लस स्कोर बनाने की हुंकार भरी थी। क्रिकेट पंडित भी ये मान रहे थे कि हैदराबाद की बल्लेबाजी मजबूत है और वह आईपीएल में 300 रनों के स्कोर का आंकड़ा छू सकती है। लेकिन पहले मैच में जीत के बाद हैदराबाद का खराब प्रदर्शन जारी है। उसके बाद कप्तान पैट कमिंस का हर दांव उल्टा पड़ रहा है।

लगातार तीन मैचों में झेल चुकी हार

पहले मैच में  SRH की टीम ने जहां 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन उसके बाद अगले तीन मैचों में टीम के बल्लेबाज 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम 190 रन ही बना सकी थी, जहां उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो उसकी और भी बुरी स्थिति रही। जब हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर्स नहीं खेल पाई और सिर्फ 163 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में उसे 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब केकेआर के खिलाफ मिली हार ने उसका सिर दर्द बढ़ा दिया है। आईपीएल में लगातार तीन मैच हारकर SRH की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।

स्टार्स खिलाड़ी हुए फ्लॉप

हैदराबाद के पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतिश कुमार रेड्डी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन ये खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ मैच में नहीं चल पाए। टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इससे वह बुरी तरह से संकट से घिर गई और पूरे मैच में इससे उबर नहीं पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। उनके अलावा कामिंदु मेंडिस ने 27 रनों का योगदान दिया। फिर भी टीम 16.4 ओवर्स के बाद 120 रनों पर ही सिमट गई।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *