भाई की हत्या के बाद धरना दे रहे ट्रेनी पीसीएस को डीएम ने घसीटा, बोले- हम भगवान नहीं, जो सब त्रासदी रोक लें

हाइलाइट्स

  • यूपी के अमेठी में व्यवसायी सोनू सिंह की हत्या के बाद परिजन प्रदर्शन कर रहे थे
  • इस दौरान डीएम प्रशांत शर्मा ने मृतक के भाई ट्रेनी पीसीएस से अभद्रता की
  • डीएम ने कहा, हम कोई भगवान तो हैं नहीं, जो सभी त्रासदी को रोक सकें
  • भठ्ठा व्यवसायी सोनू सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

अमेठी
यूपी के अमेठी जिले में व्यवसायी सोनू सिंह की हत्या के बाद बुधवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिवार वालों से जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने अभद्रता की। पुलिस पर समय रहते कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए परिजन बुधवार को सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान धरना खत्म कराने पहुंचे जिलाधिकारी यहां मृतक के परिवार वालों पर ही भड़क गए और लोगों पर चिल्लाते हुए कहा कि हम कोई भगवान तो हैं नहीं, जो सभी त्रासदी को रोक सकें। आप हमारी जगह होते तो क्या करते, मर्डर को रोक लेते। इस दौरान डीएम ने मृतक के भाई और ट्रेनी पीसीएस अफसर सुनील कुमार सिंह से भी अभद्रता की।

दरअसल, मंगलवार की शाम गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिसुनदासपुर निवासी भठ्ठा व्यवसायी विजय सिंह उर्फ सोनू की मुसाफिरखाना रोड पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों के साथ मृतक का परिवार यहां प्रदर्शन कर रहा था। मंगलवार शाम से ही जारी प्रदर्शनों के बीच बुधवार सुबह किसी तरह मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद पीएम हाउस के बाहर एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो गया और लोग डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

‘कार्रवाई ना हो तो हमारी गलती है’
धरने के बीच यहां पहुंचे जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा से जब लोगों ने पुलिस पर हत्याकांड से पहले कार्रवाई ना होने की शिकायत की तो डीएम लोगों पर ही भड़क गए। लोगों पर चिल्लाते हुए जिलाधिकारी ने कहा, ‘हम कोई भगवान तो हैं नहीं, जो सभी त्रासदी को रोक सकें। आप हमारी जगह होते तो क्या करते, मर्डर को रोक लेते। ऐसी घटना को रोकना तो किसी के हाथ में नहीं है। कोई कार्रवाई ना हो तो हमारी गलती है।’

मृतक के ट्रेनी पीसीएस भाई से अभद्रता
इस दौरान जब मृतक के भाई ट्रेनी पीसीएस सुनील कुमार सिंह ने क्राइम ब्रांच और डायल 112 पर आरोप लगाया तो जिलाधिकारी ने उनसे भी अभद्रता की। जिलाधिकारी सुनील कुमार का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए कुछ दूर ले गए। डीएम ने उनसे पूछा कि क्या आपको पता है भीड़ के पीछे जो व्यक्ति खड़ा है, उसके पास असलहा है? ये कोई कैसे जान सकता है? डीएम का यह बर्ताव देखकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को नियंत्रित किया। हालांकि इस पूरे मामले के बाद इसका विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जहां लोगों ने डीएम के इस व्यवहार की आलोचना की।

कॉलर पकड़कर मृतक के भाई को घसीटा

कॉलर पकड़कर मृतक के भाई को घसीटा

 


विडियों समाचार