सभी आहरण वितरण अधिकारी आहरित किये जाने वाले योग्य देयक को 25 मार्च से पूर्व कोषागार में प्रस्तुत करें – जिलाधिकारी

सभी आहरण वितरण अधिकारी आहरित किये जाने वाले योग्य देयक को 25 मार्च से पूर्व कोषागार में प्रस्तुत करें – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मनीष बंसल

सहारनपुर दिनांक 03 मार्च, 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित बजट के सापेक्ष आहरित किये जाने वाले योग्य देयक 25 मार्च 2025 से पूर्व कोषागार में प्रस्तुत करते हुये शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि माह मार्च-2025 में सभी प्रकार की प्राप्तियों को राजकोष में समयार्न्तगत जमा कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि शासनादेश में वर्णित दिशा निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता के कारण यदि कोई धनराशि व्ययगत होती हैं तो उसकी जिम्मेदारी संबधित आहरण वितरण अधिकारी की होगी।

Jamia Tibbia