बालगृह बालिका में निवासरत फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं को जिलाधिकारी ने प्रदान किए प्रमाण पत्र
- सहारनपुर में प्रमाण पत्रों के साथ बालिकाएं।
सहारनपुर। स्वैच्छिग संगठन राजसी डेवलेपमेंट एण्ड रिसर्च संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह (बालिका) में निवासरत बालिकाओं को लाल सखी संस्था द्वारा प्रोजेक्ट स्किल कनेक्ट मेरा हुनर, मेरी पहचान के अंतर्गत सिलाई, कढाई व बुनाई का प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे बालिकाओं कों आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। बालगृह (बालिका) में निवासरत बालिकाओं को फैशन डिजाइनिंग के प्रशिक्षण हेतु पहले बैच में कुल 22 बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण किये जाने पर बालिकाओं को जिलाधिकारी मनीष बसंल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बालिकाओं को प्रशिक्षण में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 5 सिलाई मशीन प्रदान करने का आश्वासन दिया गया तथा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। संस्था लाल सखी की संस्थापक एवं डायरेक्टर प्रीती जांगड़ा द्वारा भी बालिकाओं के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से बालिकाओं को मन लगाकर ट्रेनिंग में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे बालिकाएं स्वयं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होकर उद्यमी बन सके। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय, बालगृह (बालिका) की प्रभारी अधीक्षिका, समस्त स्टाफ व संस्था की बालिकाएं उपस्थित रही।