कन्टेनमेन्ट जोन के अन्दर किसी भी प्रकार की गतिविधि की छुट नहीं: जिलाधिकारी

कन्टेनमेन्ट जोन के अन्दर किसी भी प्रकार की गतिविधि की छुट नहीं: जिलाधिकारी
DM Saharanpur

सहारनपुर: जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद सहारनपुर में विगत कई दिनों में कोरोना संक्रमण से पोजिटिव हुये व्यक्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जनपद में कुल 86 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। जनपद की पांचों तहसीलों में कुछ भाग को हाट-स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाईन्स के अनुसार कन्टेनमेन्ट की कार्यवाही करायी जा रही है।

गृह मंत्रालय के आदेशानुसार 20 अप्रैल, 2020 से कुछ गतिविधियां अनुमन्य की जा सकती है लेकिन यह गतिविधियां कन्टेनमेन्ट जोन के अन्दर अनुमन्य नहीं होगी। चूँकि जनपद सहारनपुर की प्रत्येक तहसील का कोई ना कोई भाग कोरोना संक्रमण से प्रभावित है एवं जनपद के 11 थाना क्षेत्र संक्रमण से प्रभावित है, अतः जिला आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जनपद सहारनपुर में गत दिनों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोई भी नई गतिविधि प्रारम्भ किया जाना जनहित में नहीं रहेगा। अतः जनपद सहारनपुर में पूर्व से चली आ रही गतिविधियां ( दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति जैसे दूध, दवा, फल सब्जी, किराना ) एवं समय-समय पर इस संबंध में पूर्व में निर्गत आदेश में उल्लिखित गतिविधियां/क्रियाकलाप ही अनुमन्य होंगे। किसी भी प्रकार का कोई नया क्रिया-कलाप एवं गतिविधि की अनुमन्यता नहीं होगी।


विडियों समाचार