जिलाधिकारी ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ

- आंगनवाडी कार्यकत्री बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें – जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना बलियाखेडी के ग्राम मनोहरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी के आंगनवाडी केन्द्र पर आगमन पर केन्द्र के बच्चों द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्री बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें। उन्होने 05 बच्चो को अन्नप्राशन करते हुये पोषण पोटली प्रदान की। साथ ही 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गयी।
श्री मनीष बंसल ने राष्ट्र की नींव बच्चों एवं उनका पालन करने वाली गर्भवती/धात्री महिलाओं को पोषण देने एवं देखभाल कर शालापूर्व शिक्षा के माध्यम में बच्चों का सर्वांगीण विकास करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्रियों का मनोबल बढाया। उन्होने आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत आई.जी.डी द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा आंगनवाडी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों के साथ गतिविधि करते हुये बच्चों को चित्रों में रंग भरने एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं स्वास्थ्य कैम्प लगाते हुये मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराया गया एवं अन्य उपस्थित लोगों को योजना से संबन्धित जानकारी दी गयी तथा स्वास्थ्य एवं पोषण जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को खेल गतिविधियां करायी गयी। गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करते हुये उनका बी.एम.आई. एंव एनिमिया की जांच करते हुये उन्हे स्वास्थ्यवर्धक दवाईंयो से लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों को ई.सी.सी.ई से सम्बन्धित किताबों का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा “एक पेड माँ के नाम” थीम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया जिसमें सहजन, करी पत्ता, नींबू ,आंवला एवं तुलसी का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान पोषण माह से सम्बन्धित प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के सीधे प्रसारण को उपस्थित लाभार्थियों एवं जनमानस को लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी-शहर श्री रचित गोयल, बाल विकास परियोजना अधिकारी-रामपुर मनिहारान श्री पंकज कुमार एवं समस्त नवचयनित मुख्य सेविकाएं उपस्थित रही।
