जिलाधिकारी ने दिया मृतक होमगार्ड की पत्नी को 30 लाख का चैक

जिलाधिकारी ने दिया मृतक होमगार्ड की पत्नी को 30 लाख का चैक

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने तहसील बेहट के निवासी मृतक होमगार्ड स्व0 श्री बहादुर की पत्नी श्रीमती कमलेश को एचडीएफसी बैंक की पॉलिसी के तहत 30 लाख रूपये की धनराशि का चैक दिया। उन्होने परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में मदद के लिए परिवार के साथ है।

ज्ञातव्य है कि 04 माह पूर्व सडक दुर्घटना में स्व0 श्री बहादुर की मृत्यु होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि बैंक की पॉलिसी के अनुसार जो भी सहायता मृतक के परिवार को दी जानी है इसमें किसी प्रकार की देरी न हो। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए आज बैंक के अधिकारियों ने पॉलिसी के तहत दी जाने वाली धनराशि का चैक जिलाधिकारी के हाथों से मृतक की पत्नी को ससम्मान प्रदान कराया।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्किल हैड श्री अक्षय कुमार दीक्षित, जोनल हैड ऋचा मिश्रा, कलस्टर हैड आशीष भाटिया सहित अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार