जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने नामांकन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
- नामांकन स्थलो का जायजा लेते जिलाधिकारी व एसएसपी
नकुड [इंद्रेश]। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डा0 विपिन ताडा ने तहसील मुख्यालय पर पहुचकर नगर निकाय चुनाव के नामांकन की तैयारी का जायाजा लिया। दोनो अधिकारियो ने स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को नामाकंन के लिये तैयारी पुरी करने के निर्देश दिये।
सोमवार को जिलाधिकारी व एसएसपी यंहा तहसील मुख्यालय पर पहुंचे थे। उन्होने तहसील में नामांकन कक्षो की तैयारी का जायजा लिया। साथ ही कहा कि नामनिर्देशन के समय आर्दश चुनाव संहिता का सख्ती से पालन हो। नामांकन कक्षो में बैठने की व्यवस्था ठीक होनी चाहिएं । तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने तहसील मे नामाकन की तैयारियो की व्यवस्था की जायजा लिया है। साथ ही बेरिकेंटिगं की को ठीक से लगाने तथा आर्दश चुनाव संिहता लागू होने के बाद नगर से राजनीतिक हांेर्डिग हटवाने के निर्देश दिये है।
आर्दश चुनाव संिहता लागु होने के साथ ही नगरपालिका ने नगर मे विभिन्न राजनितिक नेताओ व दलों के होर्डिंग हटवाने का काम शुरू कर दिया है। नगर पालिका कर्मचारियो ने सोमवार को नगर दिवारो व सडको पर लगे राजनीतिक होर्डिग हटवाये।