राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जनपद न्यायधीश ने किया वाहन रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जनपद न्यायधीश ने किया वाहन रवाना

सहारनपुर [24CN]। जनपद न्यायाधीश श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रचार वैन का मुख्य उददेश्य राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आमजन तक पहुचाना है जिससे आम नागरिक अपने मामलो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन आज जनता में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता लायेंगा।

श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी आज सिविल कोर्ट परिसर से 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वैवाहिक वाद, एम0वी0एक्ट व ई-चालान, आर्बिटेशन के वाद, लघु शमनीय वाद, भूराजस्व के वादों सहित प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक के लोन सम्बन्धी, बीएसएनएल के बिलांे के मामले, विद्युत, पानी बिल आदि मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जायेगा।

परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रचार वाहन कलैक्ट्रेट, जनपद के समस्त थानो, तहसीलो, ब्लाक, ग्राम, रेलवे स्टेशन, राजकीय चिकित्सालयों एवं बस अड्डो सहित अनेक स्थानो पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगी और आम जनता से अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित कराने के लिए प्रेरित करेगी।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हृषीकेश पाण्डेय, पीठासीन अधिकारी एमएसी ट्रिबूनल श्री अनुपम कुमार, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अभय सैनी, सचिव श्री राहुल त्यागी तथा काफी संख्या में अधिवक्तागण एवं न्यायालय का स्टाफ उपस्थित रहा।


विडियों समाचार