जिला प्रशासन आपके द्वार मुहिम के द्वारा बेसहारों को घर पर ही मिल रहा है योजनाओं का लाभ

जिला प्रशासन आपके द्वार मुहिम के द्वारा बेसहारों को घर पर ही मिल रहा है योजनाओं का लाभ
  • जिलाधिकारी के निर्देशों पर बीमार महिला कृषक के घर जाकर खोला गया खाता एवं की गयी ईकेवाईसी

सहारनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से, मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव कृषि के निर्देशों के क्रम में जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों के संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्रामों में चौपाल लगायी जा रही है। पोस्ट ऑफिस कर्मचारी व जन सेवा केन्द्र संचालक मनीष त्यागी द्वारा ग्राम नसरुल्लागढ़ तहसील नकुड में महेन्द्री नामक बीमार महिला किसान जो की चल पाने में असमर्थ थी की ईकेवाईसी उनके घर जाकर की गई जिससे उनकी किसान सम्मान निधि की किस्त आ सके।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि इनका नया खाता पोस्ट आफिस में खुलवाया जाए। इसके तहत आज महेन्द्री नामक बीमार महिला किसान का घर जाकर नया खाता खोला गया है। इनकी आगामी सभी किश्तें इनको समय से प्राप्त होंगी। महेन्द्री नामक बीमार महिला किसान ने जिलाधिकारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मेरे लिए यह खुशी का क्षण है जब मुझे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ मिल सकेगा और मेरी बीमारी इसमें आडे नहीं आएगी।