उपजिलाधिकारी ने दिलाई नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को पद व गोपनीयता की शपथ

उपजिलाधिकारी ने दिलाई नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को पद व गोपनीयता की शपथ
  • सहारनपुर के रामपुर मनिहारान विकास खंड में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख का स्वगात करती एसडीएम प्रणेता ऐश्वर्या।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार रामपुर मनिहारान के उपजिलाधिकारी प्रणेता ऐश्वर्या ने आज रामपुर मनिहारान विकास खंड की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख गीता रानी व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रामपुर मनिहारान विकास खंड के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख गीता रानी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ उन्हें ब्लाक प्रमुख चुना है, उनकी उम्मीदों पर वह पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगी तथा रामपुर मनिहारान के सभी गांवों में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे।

उन्होंने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से दलगत भावना से ऊपर उठकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहयोग देने की भी अपील की। क्षेत्रीय भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण जनता का विश्वास भाजपा के प्रति लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ नौ विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के विकास कार्यों की बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी।

शपथ ग्रहण समारोह को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ. भूपेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, डीसीडीएफ के चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, पूर्व ब्लाक प्रमुख चौ. कर्णसिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामेंद्र राणा, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी, ठा. केहर सिंह सहित रामपुर मनिहारान विकास खंड के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता दुष्यंत कुमार मुन्ना ने किया।

Jamia Tibbia