जमातियों ने बिगाड़ी सहारनपुर मंडल की स्थिति, हाॅटस्पाॅट के बाद अब बफर जोन बनाने की तैयारी
सहारनपुर। कोरोना वायरस के मामले में मंडल को संवेदनशील स्थिति में लाने में तब्लीगी जमात के लोगों की आवाजाही बड़ा कारण है। इसीलिए अब हॉटस्पॉट के अलावा बफर जोन बनाने की कवायद की जा रही है। तीनों जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी विस्तृत योजना पर काम कर रहे हैं। कमिश्नर संजय कुमार ने कोरोना से लेकर तब्लीगी जमात और कोरोना की जांच लैब सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की।
प्रश्न: सहारनपुर मंडल के संवेदनशील श्रेणी में आने के पीछे बड़ी वजह क्या रही।
उत्तर: यहां के मदरसों में तब्लीगी जमात का मूवमेंट काफी रहता है। ऐसे में यह मंडल बेहद संवेदनशील घोषित हुआ है। तब्लीगी जमात के लोगों में पॉजिटिव केस आता गया और इनसे जुड़े लोगों में भी संक्रमण होता चला गया। जिसकी वजह से फिलहाल तक सहारनपुर में 51 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 50 केस तब्लीगी जमात से हैं या उनसे संपर्क रखने वाले हैं।