नवागत बीएसए से मिला विद्यालय महासंघ का प्रतिनिधिमंडल

नवागत बीएसए से मिला विद्यालय महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने जाते मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की बैठक में कोरोना काल में बंद पड़े विद्यालयों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

स्थानीय जनकनगर स्थित एक हाईस्कूल में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष पवन सिंह राठौर ने कहा कि कोरोनाकाल में बंद पड़े विद्यालयों की आर्थिक स्थिति व समस्याओं को लेकर महासंघ द्वारा जनपद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था परंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है जिस कारण अब महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएगा तथा वित्तविहीन विद्यालयों पर आरटीआई लागू न हो, इसके लिए भी हाईकोर्ट की शरण में जाएगा।

बैठक के बाद महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी व रजिस्ट्रार से मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा, नरेश शर्मा, जिला महासचिव विकास पंवार, ओमपाल सैनी, विकास जैन, प्रीतम सिंह, विक्रम सिंह, बलबीर यादव, सोमवीर शर्मा, रविंद्र कुमार, बलबीर सिंह, यामीन इदरीशी, दिनेश गुप्ता, अशोक चौहान, अजय रावत, योगेश शर्मा, सौरभ सिंघल, मेघराज सिंह, संजीव कुमार, रमाकांत शर्मा, सुशील कुमार, किशोर सैनी, विवेक शर्मा, धर्मेंद्र पंवार, विनम्र चौहान, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार