जिलाधिकारी से मिला भाकियू रक्षक का प्रतिनिधि मण्डल, सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी से मिला भाकियू रक्षक का प्रतिनिधि मण्डल, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में डीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू रक्षक के पदाधिकारी

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन रक्षक के प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को छह सूत्रीय मांग सौंपकर नागल में स्टेट हाइवे पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराये जाने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन रक्षक के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नागल हाइवे स्टैंड पर फ्लाई ओवर पास था, परन्तु कुछ कारणों से नहीं बन पाया। उन्होंने बताया कि नागल हाइवे पर बाजार से रेलवे स्टेशन रोड जाने के लिए क्रॉसिंग है, जिसके दोनों और छः से सात स्कूल भी लगते है। क्रॉसिंग पर लोंगो का ज्यादा आवागमन होने के कारण आये दिन हादसे होते रहते है, जिसमे कई लोग और स्कूल के छात्र भी अपनी जान गंवा चुके है। उन्होंने जिलाधिकारी से नागल में स्टेट हाइवे पर अविलम्ब फ्लाई ओवर का निर्माण कराने, जनपद के समस्त तालाबो को कब्ज़ा मुक्त करवाकर सौंदर्यकरण कराने, गावों में पानी की टंकी के पाईप लाइन से खराब हुई सड़को की तुरंत मरम्मत कराने, नागल में राजस्व कार्यालय को पुनः बस स्टैंड पर स्थापित कराने, सड़को एवं खेतो में घूम रहे निरश्रित पशुओं को आश्रय स्थलों में भेजने तथा बिजली विभाग द्वारा बिल जमा कराने के नाम पर जनता के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष सुनील राणा, सुनील शास्त्री, सूबे सिंह, अनिरुद्ध त्यागी, अजित सैनी, अमित ओहलान, वेद प्रकाश शर्मा, विजय सैनी आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार