संत प्रेमानंद की रात में होने वाली पदयात्रा स्थगित, इस बड़ी वजह से ल‍िया गया फैसला

संत प्रेमानंद की रात में होने वाली पदयात्रा स्थगित, इस बड़ी वजह से ल‍िया गया फैसला

वृंदावन । हाथरस सत्संग हादसे के बाद अब वृंदावन में संत प्रेमानंद ने रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया  है। संत प्रेमानंद के आश्रम श्रीराधा केलीकुंज द्वारा गुरुवार को प्रेस र‍िलीज जारी कर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को रात में संत प्रेमानंद के पदयात्रा दर्शन को न पहुंचने की अपील की गई है।

विज्ञप्ति में हाथरस सत्संग में हुए हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही रात्रिकालीन यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। अब संत प्रेमानंद कार से राधा केलिकुंज जाएंगे। इस दौरान रास्ते मे श्रद्धालुओं से दर्शन के लिए न पहुंचने की भी अपील की गई।

रोज रात में पैदल यात्रा करते हैं संत प्रेमानंद

संत प्रेमानंद रात ढाई बजे छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम आवासीय अपार्टमेंट से पैदल यात्रा करते हुए रमणरेती स्तिथ श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचते थे। ऐसे में उनके दर्शन के लिए रात 12 बजे से ही रास्ते में हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे