किसानों को यूरिया-डीएपी न मिलने से गहराया संकट, भाकियू पंवार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते किसान।
सहारनपुर। जनपद में यूरिया एवं डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने आज भारतीय किसान यूनियन पवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
किसानों ने बताया कि आवश्यक खाद बाजार में उपलब्ध नहीं है, जबकि यह खुलेआम 600 तक की अतिरिक्त कीमत पर बेची जा रही है, जिससे किसान आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहे हैं। भाकियू पवार के अध्यक्ष अरविंद चैधरी के नेतृत्व में पहुंचे किसान प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनीष बंसल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि न सिर्फ खाद की किल्लत है, बल्कि जनपद में नकली कीटनाशक दवाइयों की बिक्री भी खुलेआम हो रही है, जिसकी त्वरित जांच कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। किसानों ने दिल्ली रोड स्थित ननौता टोल प्लाजा पर शुरू हुई वसूली को भी पूर्णत: अवैध बताया, क्योंकि रामपुर मनिहारान का फ्लाईओवर अभी अधूरा है। ऐसे में टोल वसूली किसानों और आम जनता पर अनावश्यक बोझ है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्नेक सहित नशे के पदार्थों की बढ़ती बिक्री को गंभीर बताते हुए युवाओं में फैल रही नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान चैधरी रमेश सिंह, अमित कुमार चैधरी, जयवीर सिंह लंबरदार, फरमान चैधरी, डॉ. शुभम मलिक, विजयपाल सिंह, डॉ. जुनैद चैधरी, सुरेश पाल, डॉ. ओमवीर सिंह, विनय चैधरी, अजय कुमार, आशीष कुमार, दानिश प्रधान, चैधरी कार्तिक पवार, चैधरी गुलाब सिंह पवार, चैधरी चटक सिंह, सरदार गुरमीत सिंह सहित अनेक किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
