मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, साथी फरार
- सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश।
देवबंद। कोतवाली देवबंद पुलिस ने पेटी गैंग के बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घायलावस्था में दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक बाइक व नाजायज असलाह बरामद कर लिया। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देवबंद कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व उपनिरीक्षक विपिन मलिक के नेतृत्व में जटौल-मझौल रोड पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया तो तभी अचानक बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जटौल से मझौल जाने वाले रास्ते की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। घायल बदमाश की शिनाख्त उमर फारूख उर्फ छोटा पुत्र रमजानी निवासी गांव नूनाबड़ी थाना बडग़ांव के रूप में हुई जो थाना बडग़ांव का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। दबोचे गए उमर फारूख पर लूट व डकैती के दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक बिना नम्बर की बाइक बरामद कर ली।
बरामद बाइक चोरी की होना पाई गई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि दबोचे गए बदमाश उमर फारूख के खिलाफ जनपद सहारनपुर, उत्तराखंड, हरियाणा व अन्य राज्यों में 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।