थाने में हुआ प्रेमी युगल का निकाह, अफसरों समेत सभी ने दिया नवदंपती को आशीर्वाद
सहारनपुर जनपद में चिलकाना पुलिस ने एक ही वर्ग के प्रेमी युगल की थाना परिसर में शादी कराई। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे थाना क्षेत्र में है।
थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि सोमवार को सुबह के समय ही एक युगल जोड़ा थाने में आया और कहने लगा कि साहब या तो हमारी शादी करा दो, वरना हम घर से भाग जाएंगे। दोनों के ही परिजन शादी करने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर गांव नया बांस की एकता कॉलोनी निवासी फैसल पुत्र अय्यूब और उजमा पुत्री इमरान का निकाह थाना परिसर में परिजनों की रजा मंदी से करा दिया।
थाना प्रभारी ने नगर पंचायत चेयरमैन अकबर कुरैशी, ग्राम प्रधान इरफान एवं अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा की मौजूदगी में मौलाना को बुलाकर निकाह कराया। इसके बाद सभी ने नवदंपति युगल को आशीर्वाद दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही वर्ग के हैं और दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण उनके परिजन इस शादी से इंकार कर रहे थे। पुलिस द्वारा कराई गई इस शादी से जहां नगर में थाना प्रभारी की प्रशंसा हो रही है, वहीं प्रेमी युगल ने भी थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया।