सरदार पटेल के सिद्धान्तों पर चलकर ही देश को मजबुत बनाना होगा-मंत्री जसवन्त सैनी
- सहारनपुर के गंगोह में सडक़ों पर ऐतिहासिक एकता यात्रा में शामिल मंत्री व नेता।
गंगोह। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में निकाली गई ऐतिहासिक एकता यात्रा में बडी संख्या में नेता, मिहला, भाजपा कार्यकर्ता, एनसीसी केडिट व स्कूली बच्चें शामिल रहे।
शोभित मेडिकल कॉलेज से हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से सब्जी मंडी तिराहा से शिव चैक, बालाजी धाम से जगन्नाथ इंटर कॉलेज से निकलकर गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में सभा कर समापन किया गया। रास्ते भर भारत माता की जय, वंदे मातरम, सरदार पटेल जिंदाबाद के नारे लगें और जामके हालात बने रहे। यात्रा के समापन पर वक्ताओं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी, विधायक किरत सिंह, जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, चौधरी मेला राम पंवार कार्यक्रम संयोजक ओमपाल सिंह सैनी, चौधरी सत्यपाल सिंह, अजीत राणा, यशवंत राणा राजेश गांधी मांगेराम सैनी, अफजल खान, रविंदर चौधरी, केके पुंडीर, जसवन्त कश्यप, राकेश आर्य ने कहा कि सरदार पटेल के रास्ते पर चलकर ही देश को मजबूत करना होगा। बिहार में एनडीए की जीत पर खुशी जताते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
