Skip to content
24CityNews
  • होम
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • दिल्ली
    • बिहार
    • हरियाणा
    • Uttrakhand News
  • शहर
    • सहारनपुर | Saharanpur News
    • लखनऊ
    • गाज़ियाबाद
    • मुज़फ्फर नगर
    • मेरठ
  • खेल
    • क्रिकेट
  • मनोरंजन
    • बॉलीवुड
  • ज्योतिष
  • व्यापार
  • धर्म
    • व्रत एवं त्यौहार
  • जीवन शैली
  • कनवर्टर
  • Latest Jobs
  • Ad

हेलीकाप्टर क्रैश में देश ने खोया सबसे बड़ा सैन्य अफसर, जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत; द‍िल्‍ली छावनी में शुक्रवार को होगा अंत‍िम संस्‍कार

  • December 9, 2021
हेलीकाप्टर क्रैश में देश ने खोया सबसे बड़ा सैन्य अफसर, जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत; द‍िल्‍ली छावनी में शुक्रवार को होगा अंत‍िम संस्‍कार
  • तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नुर में बुधवार को हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई। इनमें वायुसेना के इस एमआइ-17 हेलीकाप्टर का पायलट और सीडीएस के वरिष्ठ स्टाफ एवं सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

नई दिल्ली । तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नुर में बुधवार को हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई। इनमें वायुसेना के इस एमआइ-17 हेलीकाप्टर का पायलट और सीडीएस के वरिष्ठ स्टाफ एवं सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। हादसे में एकमात्र बचे गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का तमिलनाडु में सेना के वेलिंगटन स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ देश के शीर्ष राजनेताओं तथा पूर्व सैन्य अधिकारियों ने जनरल रावत की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत हेलीकाप्टर हादसे के शिकार लोगों का पार्थिव शरीर तमिलनाडु के सैन्य अस्पताल वेलिंगटन में रखा गया। पार्थिव शरीर को आज कुन्नूर स्थित मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया जाएगा और फिर नई दिल्ली ले जाया जाएगा।

शुक्रवार को दिल्ली छावनी में होगा अंतिम संस्‍कार

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक निकाला जाएगा।

देश के पहले सीडीएस को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि

जनरल रावत की मौत भारतीय सैन्य बलों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह सैन्य बलों के बीच अपने साहसी और मुखर रुख के कारण लोकप्रिय थे। साथ ही चीन और पाकिस्तान की सैन्य चुनौतियों का आक्रामक तरीके से जवाब देने की रणनीति के प्रखर हिमायती माने जाते थे।बुधवार शाम भारतीय वायुसेना के जनरल रावत समेत 13 लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि करते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की आपात बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और देश की आगे की सैन्य रणनीति व नेतृत्व जैसे मसलों पर चर्चा की। सीसीएस की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर देश के शीर्षस्थ सैन्य अफसर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा भी मौजूद थे।

jagran

उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे जनरल ब‍िप‍िन रावत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनरल ब‍िप‍िन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा क‍ि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा प्रणाली के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रणनीतिक मामलों में उनकी समझ और दृष्टिकोण असाधारण था। भारत के पहले सीडीएस के तौर पर उन्होंने रक्षा सुधारों समेत हमारे सशस्त्र बलों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर काम किया। उनके पास सेना में काम करने का लंबा अनुभव था। भारत उनकी असाधारण सेवाओं को कभी नहीं भूल पाएगा।

सैन्य स्टाफ कालेज के एक समारोह में करना था संबोधित

जनरल रावत तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित सैन्य स्टाफ कालेज के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से सुलूर आर्मी बेस पहुंचे थे। वहां उन्हें छात्र अफसरों और शिक्षकों को संबोधित करना था। सुलूर बेस से वायुसेना के हेलीकाप्टर में जनरल रावत और उनकी पत्नी के साथ उनके स्टाफ आफिसर ब्रिगेडियर एलएस लिडृडर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत उनके पांच सुरक्षाकर्मी सवार हुए थे। चालक दल के सदस्यों समेत कुल 14 लोग हेलीकाप्टर में सवार हुए थे। दोपहर करीब 12.20 बजे हेलीकाप्टर नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

jagran

वायुसेना ने ट्वीट के जरिये दी जानकारी

हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर और तस्वीरें तो कुछ ही देर बाद सामने आ गईं थीं, मगर जनरल रावत समेत 13 लोगों की इसमें मौत की पुष्टि वायुसेना ने शाम को की। वायुसेना ने ट्वीट के जरिये बयान जारी कर कहा, ‘बेहद अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और हेलीकाप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।’ जनरल रावत तथा उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

ऐसे हुआ हादसा

कुन्नूर में दुर्घटनास्थल से आ रही खबरों के अनुसार, हेलीकाप्टर जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो वह घने जंगल वाले इलाके में नीची उड़ान भर रहा था। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह वहां एक मकान से टकराते हुए पेड़ों पर गिर गया। इसकी वजह से हेलीकाप्टर में आग लग गई और जनरल रावत समेत अधिकांश लोगों की इसमें झुलसने से मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तत्काल नीलगिरि के कलेक्टर तथा स्थानीय प्रशासन को सेना के साथ राहत और बचाव कार्य में लगा दिया।

कैबिनेट बैठक में मिली हादसे की सूचना

हेलीकाप्टर हादसे की सूचना देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को उसी समय मिली जब दोपहर में कैबिनेट की बैठक चल रही थी। तब प्रधानमंत्री ने तत्काल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हालात की समीक्षा करने के लिए कहा और रक्षा मंत्री कैबिनेट की बैठक से तत्काल निकल गए। इसके बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा वरिष्ठ अफसरों के साथ रक्षा मंत्री ने बैठक की और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को तत्काल घटनास्थल पर हालात का मुआयना करने के लिए भेज दिया।

वायुसेना ने किया जांच का एलान

वायुसेना ने तत्काल कोर्ट आफ इंक्वायरी का गठन कर हेलीकाप्टर हादसे के कारणों की जांच कराने का एलान कर दिया। सेना प्रमुख के बाद देश के पहले सीडीएस बने जनरल रावत ने दिसंबर, 2019 में यह पद संभाला था और अभी उनका एक साल का कार्यकाल बाकी था।

राजनाथ ने घर जाकर दी स्वजन को सांत्वना

जनरल रावत की सरकारी स्तर पर मौत की पुष्टि होने और वायुसेना के आधिकारिक एलान से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस के सरकारी आवास पर जाकर उनकी छोटी बेटी को यह दुखद खबर दी और परिवार को ढांढस बंधाया।

कब-कब क्‍या हुआ

सुबह 9.00 बजे : जनरल रावत ने पत्नी व अन्य सैन्यकर्मियों के साथ दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से विशेष विमान से सुलूर बेस के लिए उड़ान भरी।

11.35 बजे : विशेष विमान सुलूर बेस पर उतरा।

11.45 बजे : सुलूर बेस से वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकाप्टर में वेलिंगटन के सैन्य स्टाफ कालेज के लिए उड़ान भरी।

12.20 बजे : हेलीकाप्टर कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त।

01.53 बजे : वायुसेना ने हेलीकाप्टर हादसे और उसमें जनरल रावत के सवार होने की पुष्टि की।

06.03 बजे : वायुसेना ने जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य के निधन की पुष्टि की।

 


Post navigation

Prev
Next
पराली पर सियासी वार-पलटवार: सिरसा ने केजरीवाल को कहा ‘अनपढ़’, AAP पर गंभीर आरोप!

पराली पर सियासी वार-पलटवार: सिरसा ने केजरीवाल को कहा ‘अनपढ़’, AAP पर गंभीर आरोप!

  • October 22, 2025
दिल्ली प्रदूषण पर राजनीतिक घमासान, दिवाली और स्मॉग को लेकर BJP-AAP में आरोप-प्रत्यारोप

दिल्ली प्रदूषण पर राजनीतिक घमासान, दिवाली और स्मॉग को लेकर BJP-AAP में आरोप-प्रत्यारोप

  • October 22, 2025
‘PM बातें छुपाते हैं, ट्रंप खोल देते हैं’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उठाया प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल

‘PM बातें छुपाते हैं, ट्रंप खोल देते हैं’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उठाया प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल

  • October 22, 2025
सिर्फ ‘शारीरिक संबंध’ कहने से नहीं साबित होगा दुष्कर्म, साक्ष्य जरूरी: दिल्ली हाईकोर्ट

सिर्फ ‘शारीरिक संबंध’ कहने से नहीं साबित होगा दुष्कर्म, साक्ष्य जरूरी: दिल्ली हाईकोर्ट

  • October 21, 2025
राजनाथ सिंह का सुरक्षा एजेंसियों को मंत्र: संसाधनों का इष्टतम उपयोग और बेहतर समन्वय ही राष्ट्र की ढाल

राजनाथ सिंह का सुरक्षा एजेंसियों को मंत्र: संसाधनों का इष्टतम उपयोग और बेहतर समन्वय ही राष्ट्र की ढाल

  • October 21, 2025
PM मोदी ने दीपावली पर देशवासियों के नाम लिखा पत्र, देश के लोगों से की खास अपील

PM मोदी ने दीपावली पर देशवासियों के नाम लिखा पत्र, देश के लोगों से की खास अपील

  • October 21, 2025

विडियों समाचार

https://www.youtube.com/watch?v=EwKHE8m38mw

Recent News

  • ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान के आतंकी, पहली बार लश्कर-ए-तैयबा खुलेआम आयोजित कर रहा बड़ी रैली October 22, 2025
  • पुलिस के सामने सड़क पर नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी, अब निकली हेकड़ी, हुआ गिरफ्तार October 22, 2025
  • बिहार चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन में घमासान, 11 सीटों पर सहयोगी ही बने विरोधी October 22, 2025
  • पराली पर सियासी वार-पलटवार: सिरसा ने केजरीवाल को कहा ‘अनपढ़’, AAP पर गंभीर आरोप! October 22, 2025
  • दिल्ली प्रदूषण पर राजनीतिक घमासान, दिवाली और स्मॉग को लेकर BJP-AAP में आरोप-प्रत्यारोप October 22, 2025
  • ‘PM बातें छुपाते हैं, ट्रंप खोल देते हैं’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उठाया प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल October 22, 2025
  • रोहित गोदारा गैंग का बड़ा दावा, कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को मारी गोली October 22, 2025
  • सीएम योगी का बड़ा बयान- ‘राजनीतिक इस्लाम से सनातन पर सबसे बड़ा वार’, सपा-कांग्रेस को बताया रामद्रोही October 22, 2025
  • बिहार में जीविका समूह की दीदियों को मिलेगी पक्की नौकरी, हर महीने 30 हजार सैलरी; तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान October 22, 2025
  • ‘दिवाली के बाद भी नहीं हुई कृत्रिम बारिश’, दिल्ली में प्रदूषण पर AAP ने सरकार को घेरा October 21, 2025

More

  • कालम
  • क्रिकेट
  • बॉलीवुड
  • विश्व
  • व्यापार

Subscribe for Newsletter

Email

More

  • Quick Contact
  • About Us
  • Advertise with Us
  • Privacy Policy
  • Apply for Journalist

24CityNews 2021 Cream Magazine by Themebeez