नई दिल्ली । आज पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा,”भारत के 140 करोड़ भारतीय के साथ मिलकर मैं अतुलनीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ। देश के विकास को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और 21वीं शताब्दी में हर सेक्टर में देश को आगे ले जाने में आपकी अहम भूमिका थी।”

‘सदैव अटल’ स्मारक  पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचीं राष्ट्रपति

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’  पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने  देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भाजपा ने याद करते हुए लिखा…

भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने आधिकारिक X ट्विटर हैंडल के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा,” भारतीय जनता पार्टी के पितामह, अनंत धार्मिक के प्रेरणा पुंज, भारत रत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी जी की मोमिन पर अंतिम श्रद्धांजलि।”

तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने

साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद वे 1998 और 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे। लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया। वे कुल तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्हें 2015 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।