‘घर जैसा पाकिस्तान…’, राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रौदा का विवादित बयान, बांग्लादेश के प्रति भी जाहिर कर दिया प्रेम

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की है. पित्रोदा ने इसके साथ बांग्लादेश और नेपाल का नाम भी जोड़ लिया. उन्होंने कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश घर जैसे लगते हैं. पित्रोदा ने भारत को सलाह देते हुए कहा कि हमें अपने पड़ोसियों पर ध्यान देने की जरूरत है.
सैम पित्रोदा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मेरे मुताबिक, हमारी विदेश नीति पर काम होना चाहिए, हमें सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्या हम सचमुच अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में सुधार ला सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूं और आपको बता दूं कि मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल भी गया हूं, और मुझे वहां भी घर जैसा महसूस हुआ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी धरती पर हूं.”
पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं सैम पित्रोदा
सैम पित्रोदा के बयान के बाद एक बार फिर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय जनता पार्टी पहले भी देश विरोधी बयानों को लेकर कांग्रेस को घेर चुकी है. अब इस बयान को भी भाजपा भुनाने की कोशिश करेगी. यह पहली बार नहीं है जब पित्रोदा ने विवादित बयान दिया है. वे इससे पहले 1984 में हुए सिख दंगों पर कमेंट करके फंस चुके हैं. पित्रोदा ने दंगों को लेकर कहा था, ”हुआ तो हुआ.”
बालाकोट स्ट्राइक पर पित्रोदा ने उठाया था सवाल
सैम पित्रोदा ने बालाकोट स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर दिया था. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था, ”क्या हमने वाकई अटैक किया था, क्या हमने वकाई 300 आतंकियों को मारा है.”
