चौपाल लगाकर नगर विधायक ने की व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा

सहारनपुर [24CN] । सपा व्यापार संभा के प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि ई-कॉमर्स ने छोटे व्यापारी की कमर तोड़कर रख दी है जिस कारण व्यापारी मानसिक अवसाद से ग्रसित होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडऩ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें उनका खोया हुआ सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा। विधायक संजय गर्ग खुमरान रोड पुरानी चुंगी पर आयोजित व्यापारी चौपाल में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का यह हाल केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा लिए गए गलत निर्णयों के कारण हुआ है। खुमरान रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना काल में राहत दिलाने के लिए दिए गए राहत पैकेज में छोटे व्यापारियों को किसी भी तरह के ऋण का कोई लाभ नहीं मिला है। व्यापारी बैंक के ब्याज व टैक्स के बोझ से परेशान हैं। विद्युत विभाग कम राशि का बिल देय होने पर विद्युत कनेक्शन काटकर व्यापारियों का उत्पीडऩ कर रहा है। वहीं पुलिए अनावश्यक रूप से व्यापारियों का चालान काटकर उनका शोषण कर रही है। आशीष गुप्ता ने कहा कि पहले से ही जीएसटी व नोटबंदी की मार झेल रहा व्यापार मंदी से गुजरता हुआ कोरोनाकाल में और निराश हो गया है। रिश्वतखोरी व इंस्पैक्टर राज से व्यापारी तनाव में हैं। इस दौरान प्रमोद अरोड़ा, साजिद मलिक, राजकुमार, संजय माहेश्वरी, प्रवीण राठी, शाहिद अंसारी, फरमान अहमद अंसारी, मनोज रोहिला, सुशील गुप्ता, अनुज सिंघल, आशु, विशाल मौर्य, नीरज कपिल, बिट्टू सैनी, धर्मवीर चौहान, हरपाल वर्मा, अनुज गुप्ता, नवीन सिंघल, अनुराग मलिक, मो. आजम शाह आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार