आखिरी पायदान पर खडेघ् व्यक्ति को दें सम्मान, सुरक्षा और सहायता: नगरायुक्त

आखिरी पायदान पर खडेघ् व्यक्ति को दें सम्मान, सुरक्षा और सहायता: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में मीरकोट में सफाई कर्मचारियों को जैकेट वितरित करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह।

सहारनपुर [24CN]। नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह ने कहा है कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान, सुरक्षा और सहायता देकर ही समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जितना हम दूसरों को सहयोग देगा, ईश्वर हमें उससे ज्यादा लौटाकर देगा। ये प्रकृति का नियम है। नगरायुक्त यहां मौहल्ला मीरकोट में समाजसेवी व प्रमुख व्यापारी राजकुमार तनेजा व नितेश तनेजा के सौजन्य से दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को जैकेट वितरित करने के अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबके हुए थे तब हमारे सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए गली गली रात दिन काम कर रहे थे। समाज को इनका ऋणी रहते हुए जब भी अवसर मिले सम्मान करना चाहिए।

नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने कहा कि निगम अपने सफाई कर्मियों की सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।इस अवसर पर पार्षद गोपालदास, कमल सैनी, नितिन गुप्ता, मेहरबान, मयंक, अरविंद तनेजा व अमन तनेजा आदि भी मौजूद थे।