मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की प्रबल संभावना, मुख्यमंत्री आज बैठक में लेंगे कुछ अहम फैसले

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और इस बात की काफी संभावना है कि यहां नाइट कर्फ्यू लगा दी जाए। राज्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा, ‘ जिस तेजी से बढ़ रहा है वह सावधानी और सचेत होने का विषय है। मैं आज एक महत्वपूर्ण बैठक करूंगा जिसमें कुछ और फैसले संभावित हैं ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। लोगों से भी प्रार्थना है कि मास्क लगाएं और सावधानी रखें।’
पिछले साल की तरह इस बार भी मार्च की शुरुआत के साथ एक बार फिर कोरोना का संक्रमण देश में अपना असर दिखा रहा है। दोबारा कई राज्यों में घातक कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। देश में आज 24 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र समेत देश के 9 राज्यों केरल, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में संक्रमितों का बढ़ता आंकड़े ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर संक्रमित राज्यों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के उपाय किए जा रहे हैं।