मुख्यमंत्री ने जनित रोगों के प्रति किया सचेत, कहा-सतर्कता ही बचाव

मुख्यमंत्री ने जनित रोगों के प्रति किया सचेत, कहा-सतर्कता ही बचाव
सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डायरिया, डेंगू व जनित रोगों के प्रति सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि यह मौसम प्रकृति के फलने-फूलने का समय होता है। ऐसे में सावधानी के साथ-साथ अत्यधिक सतर्कता बरतनी जरूरी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राहत सामग्री रवाना करने वाले कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि बदलते मौसम के चलते प्रकृति के फलने-फूलने का समय है। ऐसे में जनित बामारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है। जैसे डायरिया, डेंगू व मलेरिया फैलने की आशंका बनी रहती है और सांप आदि जहरीने जानवर भी पनप जाते हैं। ऐसे में हमें सावधानीपूर्वक सतर्कता बरतनी चाहिए। जनति रोगों की रोकथाम के लिए कहीं पर भी जलभराव न होने दें क्योंकि  रूके हुए पानी में मलेरिया व डेंगू का एंटी लार्वा पनपता है। इसलिए कहीं पर भी पानी एकत्र न होने दें। उन्होंने कहा कि कुत्ते के काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न उलझें। सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं या जिला चिकित्सालय जाकर एंटीरेबीज के इंजेक्शन लगवाएं ताकि भविष्य में जीवन से खिलवाड़ न हो सके। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।