चेरिटबल क्लिनिक का उदघाटन जामिया तिब्बिया के सचिव डा0 अनवर सईद द्वारा किया गया

चेरिटबल क्लिनिक का उदघाटन जामिया तिब्बिया के सचिव डा0 अनवर सईद द्वारा किया गया
  • हज़रत शैख़उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबन्दी के एक सदी पूर्ण होने पर शैख़ उल हिन्द ट्रस्ट देवबन्द द्वारा अल महमूद चैरिटबल क्लिनिक का उद्घाटन शुक्रवार को मोहल्ला ख़्वाज बख़श स्थित साजदा मसूद काम्प्लेक्स में हुआ। कार्यक्रम के दौरान जामिया तिब्बिया और जामिया रेमिडीज़ के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।

देवबन्द [24CN] : इस अवसर पर जामिया तिब्बिया के सचिव डा0 अनवर सईद ने कहा के गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है। हर उस व्यक्ति जो अपने आप में सक्षम हो उसे मौका मिलने पर लोगों की मदद करनी चाहिए। कहा कि ट्रस्ट ने क्लिनिक की स्थापना कर हज़रत शेखउल हिन्द को सच्ची श्रद्धांजलि पेश की है। प्रसिद्ध अरबी विद्वान मौलाना नदीम उल वाजदी, वक्ता एवं वरिष्ठ लेखक डॉक्टर उबैद इक़बाल आसिम, मुस्लिम फण्ड के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी ने सयुंक्त रूप से क्लिनिक खोले जाने को वर्तमान समय मे उचित एवं सराहनीय क़दम क़रार दिया। इस अवसर पर डा0 आज़म उस्मानी, डा0 अहसन सुहैल उस्मानी और टीम दुवारा बड़ी संख्या में रोगियों का निःशुल्क चेकअप करते हुऐ दवाईया दी गई।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रबंधक नसर इलाही, मुफ़्ती नवेद, अनवार इलाही, उमर इलाही उस्मानी, उमेर इलाही उस्मानी, सय्यद वजाहत शाह, ज़ुबैर उस्मानी, ज़की उस्मानी आदि उपस्थित रहे।