नकुड में विद्युत चोरी की शिकायत की जांच करने गयी टीम पर हमले के मामले ने तुल पकडा
- अवर अभियंताओ ने पुलिस पर हल्की धाराओ में मुकदमा दर्ज करने के आरोप लगा अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना दिया
नकुड [इंद्रेश]। कथित बिजली चोरी की जांच करने गयी बिजली विभाग की टीम पर हमले का मामला तुल पकडता जा रहा है। जिले भर के अवर अभियंताओ ने अधिक्षण अभियंता के कार्यालय पर धरना देकर पुलिस पर हल्की धाराओ मे मुकदमा दर्ज करने के आरोप लगाये गये। साथ ही दोषियो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की।
शुक्रवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजिनियर संगठन व राज्य विद्युत परिषद प्रविधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद स्तर पर अधिक्षण अभियंता कार्यालय मे धरना दिया गया। धरने के बाद अवर अभियंताओ ने अधिक्षण अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव केा ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में उन्होने चैकिंग के दौरान विद्युत कर्मचारियो पर हमले की घटनाओपर चिंता जतायी । साथ ही नकुड में विद्युत चोरी की सूचना पर गयी टीम के साथ मारपीट की घटना पर भी रोष जताया।
अवरअभियंताओ ने इस मामले मे पुलिस पर हल्की धाराओ मे मुकदमा कायम करने का आरोप भी लगाया । अभियंताओ का कहना है कि फिलहाल अधिक्षण अभिंयता के समुचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित किया गया है। इस मौके पर संघ के जनपदीय सचिव नवल किशोर,नितेश कुमार के अलावा धर्मेंद्र सिंह, तेजपालसिंह, लोकेश कुमार अनिल कुमार, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। उधर कोतवाल नरेशकुमार ने कहा िकइस मामले में सुसंगत धाराओ में रिर्पोट दर्ज कर ली गयी है। दोषियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस ने टाबर रोड पर दिव्यांग को गोली मारने के मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को टाबर रोड पर एक दिव्यंाग को बाईक सवारो द्वारा गोली मारने के मामले में भी रिर्पोट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गुरूवार को टाबर रोड पर चिकित्सक से दवाई लेने जा रहे दिव्यांग मदन को अज्ञात बाईक सवारो ने गोली मार दी थी। इस मामले मे घायल दिव्यांग मदन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मदन के पुत्र सन्नी ने कोतवाली मे घटना के संबध में तहरीर दी थी। पुलिस इस मामले मे अज्ञात आरोपियों को ढंुढने का प्रयास कर रही है।