छठा आरोपी कार मालिक भी गिरफ्तार, अंजलि को कुचलने के बाद इसी ने बताए थे बचने के रास्ते

सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कार आशुतोष की थी जिससे इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। अभी सातवें आरोपित अंकुश खन्ना की तलाश जारी है।
नई दिल्ली। सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, कार आशुतोष की थी, जिससे इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। अभी सातवें आरोपित अंकुश खन्ना की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह इस आरोपित को भी जल्द ही पकड़ लेगी।
आशुतोष व अंकुश ने बताए थे बचने के रास्ते
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपितों में कुछ ने घटना के दौरान रास्ते से ही फोन कर उन्हें बता दिया था कि उन्होंने कार से कुचल कर एक लड़की को मार डाला है। इस पर आशुतोष व अंकुश ने उन्हें इस मामले में बचने के उपाय सुझाए थे। इन दोनों ने पांचों आरोपितों को बचाने की कोशिश की थी।
घटना के दौरान कार में सवार पांचों आरोपितों में केवल दीपक खन्ना के पास ही ड्राइविंग लाइसेंस था लेकिन वह कार नहीं चला रहा था। वह ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर बैठा था। वारदात के दौरान कार अमित खन्ना चला रहा था। अंकुश के कहने पर गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दीपक खन्ना ने कार ड्राइव करने की जिम्मेदारी खुद पर ले ली थी।