‘भाजपाई भ्रष्ट्राचार की नींव पर बना भवन गिरा…’, इमारत ढहने पर छिड़ी सियासत; अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
लखनऊ। लखनऊ के नाका बाजार में दो भवनों के ढहने से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन अवैध निर्माण करने वालों की एलडीए अभियंताओं से मिलीभगत फिर उजागर हो गई। नाका के आर्यनगर में बुधवार दोपहर ऐसा लगा कि भूकंप आ गया है। दो बिल्डिंग टेढ़ी होकर गिरने लगीं। अवैध बेसमेंट बनाने के लिए की गई खोदाई से तीन मंजिला भवन गिर गया। इसके साथ ही बगल में स्थित दूसरा घर भी ढह गया।
अब इस घटना को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया कि भाजपाई भ्रष्ट्राचार की नींव पर बना भवन गिरा, लखनऊ में गिरे घर के लिए जनता में यही चर्चा है।
उन्होंने आगे यह भी लिखा कि जांच हो और कार्रवाई भी क्योंकि इससे आस-पड़ोस के घरों के लिए भी जान-माल की हानि की पूरी आशंका है।
‘भाजपाई भ्रष्ट्राचार की नींव पर बना भवन गिरा!’ : लखनऊ में गिरे घर के लिए जनता में यही चर्चा है।
जाँच हो और कार्रवाई भी क्योंकि इससे आस-पड़ोस के घरों के लिए भी जान-माल की हानि की पूरी आशंका है। pic.twitter.com/Xr0FmQypS1
एक बुजुर्ग को लगी चोट
गौरतलब है कि इस घटना में एक बुजुर्ग को चोट लगी है।आर्यनगर में अनिल कुमार द्विवेदी व कृष्ण कुमार द्विवेदी का और बगल में सतेंद्र द्विवेदी का मकान है। अनिल और कृष्ण मकान में अवैध रूप से बेसमेंट बनवा रहे थे। इसके लिए मिट्टी की खोदाई हो रही थी।
बुधवार सुबह मकान के बाहर खड़े लोगों ने देखा कि अनिल और कृष्ण का मकान खोदाई वाले हिस्से में आगे की तरफ झुक रहा है। इस कारण बगल वाला सत्येंद्र द्विवेदी का मकान भी झुकने लगा। यह देख लोगों ने 11:30 बजे पुलिस को सूचना दी।
मौके पर एसीपी कैसरबाग प्रकाश चंद्र अग्रवाल, इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता टीम के साथ पहुंच गए। मकान को झुकता देख रस्सी लगाकर रास्ते को बंद करवाया। सत्येंद्र के घर में किराए पर रहने वाली विमला कनौजिया के परिवार को बाहर निकाला गया। पड़ोस के अन्य मकानों से भी लोगों को बहार निकाला गया।
पुलिस ने जैसे ही सभी को हटाया, उसके पांच मिनट बाद 12:20 बजे दोनों मकान भरभराकर गिर गए और धूल का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। मकान के सामने और बगल की दुकानों पर बैठे कर्मचारी बाहर की तरफ भागे, लेकिन बुजुर्ग रामचंद्र भागते समय गिर गए और उनके सिर व पैर में चोटें आ गईं।
इंस्पेक्टर राम कुमार ने बताया कि ठेकेदार दीप को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छह महीने से चल रहा था काम
विमला कनौजिया के बेटे अमित ने बताया कि कृष्ण द्विवेदी के मकान में पिछले छह महीने से काम चल रहा था। कई बार मना किया और हादसा होने की बात कही, लेकिन किसी ने एक न सुनी। वह पूरे परिवार के साथ घर में थे। अगर रात में इमारत गिरती तो पूरा परिवार एक पल में खत्म हो जाता।
मिलेगा पीएम आवास
सत्येंद्र द्विवेदी के घर में किराए पर रहने वाली विमला कनौजिया को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शारदानगर योजना में फ्लैट दिया जाएगा। मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने पीड़िता को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद एलडीए उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रक्रिया पूरी कराकर पीड़िता को प्रधानमंत्री आवास देने के आदेश जारी कर दिए।