बागपत में ससुराल गए युवक की हत्या, साले ने ईंट से वार कर उतारा मौत के घाट; बहन से लव मैरिज को लेकर था नाराज

बागपत में ससुराल गए युवक की हत्या, साले ने ईंट से वार कर उतारा मौत के घाट; बहन से लव मैरिज को लेकर था नाराज

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के नंगलाबढ़ी गांव में पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुंचे युवक की ससुराल में ही हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, खेकड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले विकास अपनी पत्नी आरती के साथ ससुराल आया था, जहां वह अपनी पत्नी के भाई आकाश और सास-ससुर के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रहा था।

इसी दौरान गुस्से में आए साले आकाश ने विवाद बढ़ा दिया और बहन व बहनोई दोनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि आकाश ने परिजनों के साथ मिलकर ईंट से वार कर विकास की जान ले ली।

पुलिस के मुताबिक, आकाश अपनी बहन आरती के प्रेम विवाह से पहले से ही नाराज था। आरती कुछ दिन पहले ही ससुराल से मायके आई हुई थी। इसी दौरान घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बहन और बहनोई भी झगड़े की चपेट में आ गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है

Jamia Tibbia