सहारनपुर में नदी पुल पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, एक दिन पहले से लापता थे दोनों

सहारनपुर। जड़ौदा पांडा के महेशपुर के जंगल में बने लिंक नहर व हिंडन नदी के क्रॉसिंग पर मंगलवार की दोपहर से घर से लापता प्रेमी व प्रेमिका के शव रस्सी के सहारे फंदे पर लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शवों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हत्या या आत्महत्या पुलिस दोनों एंगल से जांच में जुट गई है।बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी प्रेमिका व प्रेमी मंगलवार की दोपहर से घर से गायब थे। दोनों की तलाश दोनों के स्वजन गोपनीय तरीके से कर रहे थे। बुधवार की दोपहर दोनों के शव क्षेत्र के गांव महेशपुर के जंगल में बने लिंक नहर व हिंडन नदी क्रॉसिंग के नीचे मिले।
एक दिन पहले से दोनों लापता थे
दोनों के शव रस्सी के सहारे फंदे पर लटकते मिले। पुलिस के अनुसार दोनों ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका व प्रेमी के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय प्रेमी एवं 18 वर्षीय प्रेमिका दोनों अनुसूचित जाति से आते हैं। उनका घर भी आसपास है।पड़ोसी होने के कारण प्रेमी-प्रेमिका के स्वजन दोनों के रिश्ते से नाराज थे। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला एक साल से चल रहा था। मामला उजागर होने के बाद दोनों के स्वजनों में कई बार बात भी हुई है।
क्या कहते हैं स्वजन
मृतक प्रेमिका के भाई ने बताया कि बहन कक्षा 12 की छात्रा है। उसकी परीक्षा चल रही थी। मंगलवार की दोपहर से घर से गायब थी। कई जगह पर उसकी तलाश की थी।
क्या कहते हैं अधिकारी
बड़गांव थाना प्रभारी विनय शर्मा का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग लग रहा है। जिसके चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों के एंगल से जांच कर रही है। कारण जो भी होगा, जांच के बाद ही पता चल सकेगा।