यूपी: चालक सहित चारों युवकों के शव बरामद, मचा कोहराम, हादसे के बाद नहर में समा गई थी कार

यूपी: चालक सहित चारों युवकों के शव बरामद, मचा कोहराम, हादसे के बाद नहर में समा गई थी कार

बिजनौर में भागूवाला के निकट नहर में समाई टैक्सी में सवार चालक सहित चारों युवकों की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने सोमवार को नहर से चारों शव बरामद कर लिए

देहरादून से प्राइवेट टैक्सी से चार युवक टैक्सी चालक के साथ नजीबाबाद से होकर सतपुली में विवाह समारोह में जा रहे थे। रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त होकर उनकी कार भागूवाला के निकट पूर्वी गंग नहर में गिर गई थी। गांव सतपुली निवासी रोहित ने तैरकर अपनी जान बचाई थी। रोहित की सूचना पर चालक सहित नहर में डूबे चार लोगों को गोताखोरों की मदद से तलाश कराया गया। पीएसी के गोताखोरों और मंडावली थाने के सिपाहियों ने रविवार को दिनभर रेस्क्यू किया। रात में अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया था।

सोमवार सुबह सात बजे फिर रेस्क्यू शुरू हुआ। गांव सिमाल पिनानी पौड़ी गढ़वाल निवासी सचिन (22 वर्ष), अजय (24 वर्ष) और प्रभात (23 वर्ष) के शव घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूरी पर बरामद हुए, जबकि टैक्सी चालक कौशब (30 वर्ष) निवासी लंगौणी उखीमठ का शव दो किलोमीटर दूरी पर सीतावाली नहर पुल के पास मिला।


विडियों समाचार