16 घंटे बाद मिले दोनों किशोरों के शव, गांव में पसरा मातम

16 घंटे बाद मिले दोनों किशोरों के शव, गांव में पसरा मातम

बचीटी गांव में खाले में पानी के तेज बहाव में बह गए थे दोनों किशोर

मृतकों के घर पहुंच नेताओं ने दी सांत्वना

देवबंद। बचीटी गांव में खाले के पानी के तेज बहाव में बहे दोनों किशोरों के शव 16 घंटे बाद मंगलवार की सुबह बरामद हुए। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद बच्चों के शव खाले के किनारे पड़े मिले। नम आंखों के साथ उन्हें सुपूर्द-ए-खाक किया गया। विभिन्न दलों से जुड़े नेता गांव में पहुंचे और दोनों परिवारों को सांत्वना दी।

बता दें, कि सोमवार को बचीटी गांव निवासी अरशद का बेटा अजीम (12) और शाहरुख का बेटा वाजिद (13) वहां से गुजर रहे खाले के पास गए थे। इस दौरान वह उसमें गिर गए और तेज बहाव के चलते वह पानी में बह गए थे। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। अधिकारियों ने गोताखोरों को बुलाते हुए सर्च ऑपेरशन शुरु किया। 16 घंटे की तलाश के बाद मंगलवार की सुबह दोनों किशोरों के शव खाले के ही किनारे मिट्टी में दबे मिले। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को परिजनों को सौंप दिया। दोनों बच्चों के शवों को नम आंखों के साथ गांव के ही कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया गया। परिजनों के मुताबिक दोनों बच्चे गांव के ही स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र थे। वहीं, पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, पालिका सभासद और सपा के देवबंद विधानसभा प्रभारी हैदर अली समेत अन्य नेताओं ने गांव पहुंच परिवारों से मुलाकात की और सांत्वना दी। शशिबाला पुंडीर ने कहा कि वह डीएम से मिलकर खाले के उपर पुल बनवाने की मांग करेंगी।

इन्होंने जताया दुख

सांसद इमरान मसूद, पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक माविया अली, प्रदीप चौधरी, सपा नेता अमित चौधरी, सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव शाहनवाज मलिक, नजर फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी, समाजसेवी अरशद सिद्दीकी आदि ने बच्चों की मौत पर दुख जताया। वहीं, बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में शोकसभा का आयोजन हुआ। इसमें प्रबंधक प्रशांत त्यागी समेत कमेटी के पदाधिकारियों ने शोक जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *