पलवल। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में एक घर में पांच लोगों के शव मिले हैं। इससे ग्रामीण सकते में हैं। जान गंवाने वालों में महिला और पुरुष के अलावा तीन बच्चे भी हैं।
एक ही परिवार के हैं सभी जान गंवाने वाले
एक ही घर में परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर है। वहीं, जांच की कड़ी में पड़ोसियों के अलावा अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
पलवल पुलिस का कहना है कि तीन बच्चों के अलावा परिवार का मुखिया नरेश और उसकी पत्नी आरती मृतकों में शामिल हैं। नरेश के पिता की मानें तो उन्होंने बुधवार सुबह देखा तो उनके परिवार के पांच सदस्य शवों में तब्दील हो चुके थे। जान गंवाने वाला नरेश झांसी (उत्तर प्रदेश) में होटल चलाता था। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही होटल को कोराबार शुरू किया था, लेकिन ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था। ऊपर से लिए गए कर्ज ने उसे परेशानी में डाल दिया था। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, नरेश के गले पर फंदे के निशान हैं, लेकिन बाकी के शवों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। फिलहाल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही तस्वीर कुछ साफ हो पाएगी।
परिवार से बहुत प्यार करता था नरेश
पड़ोसियों की मानें तो नरेश परिवार से बहुत प्यार करता था। जब भी मौका मिलता झांसी वाट्सऐप चैटिंग के अलावा पत्नी से वीडियो काल पर भी बात करता था।
गौरतलब है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। यहां पर एक घर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव बरामद हुए थे। मृतकों में 9 महीने की एक बच्ची भी शामिल थी। अब हरियाणा में ऐसी ही घटना से लोग हैरान हैं।