अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, मासूम बालक की मौत
सरसावा [24CN]। थाना व कस्बा सरसावा के अम्बाला रोड पर एक बाइक के अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराने के कारण बाइक पर भांजे के साथ जा रही एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जबकि उसके दस माह के बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा सरसावा के मौहल्ला अफगानान निवासी श्रीमती नर्गिस पत्नी स्व.नौशाद अपनी ननद के बेटे उवैश के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर आ रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही वे अम्बाला रोड स्थित पीएनबी के समीप पहुंचे तभी एक कार ने उनकी कार में साइड मार दी जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरार गई जिसके परिणामस्वरूप नर्गिस व उवैश सड़क पर गिर गए। दुर्घटना में नर्गिस के दस माह के बेटे साद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि नर्गिस गम्भीर रूप से घायल हो गई। दु
र्घटना होते ही चालक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नर्गिस को उपचारके लिए सरसावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।