रेवाड़ी में बड़ा हादसा: खरीदारी करने के दौरान हुआ जोरदार आवाज, बाहर आकर देखा तो झुक गई थी बिल्‍डिंग

रेवाड़ी में बड़ा हादसा: खरीदारी करने के दौरान हुआ जोरदार आवाज, बाहर आकर देखा तो झुक गई थी बिल्‍डिंग

रेवाड़ी । शहर की पुरानी सब्जी मंडी में लोग दीवाली की खरीददारी में मस्त थे और इसी दौरान एक तीन मंजिला कपड़ों के शोरूम की इमारत खिसक गई। शोरूम में तेज आवाज आई जिसको सुनकर उसमें मौजूद ग्राहक व दुकानदार बाहर निकल आए। शोरूम की बिल्डिंग आगे की तरफ झुक गई है तथा उसमें दरार आ गई है। बिल्डिंग कभी भी भरभराकर गिर सकती है। बिल्डिंग के झुकने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस, दमकल व बिजली निगम की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है। बाजार को तीन तरफ से बंद कर दिया गया है।

अचानक से हुई तेज आवाज

शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी मनोज पुत्र सतीश कुमार ने एसके गारमेंट्स के नाम से पुरानी सब्जी मंडी में दुकान की हुई हे। सुबह करीब 11 बजे ग्राहक दुकान में कपड़े खरीद रहे थे। दीपावली त्योहार के चलते बाजार में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान एसके गारमेंट्स के भीतर खरीददारी कर रहे लोगों व दुकानदार को तेज आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा कि भूकंप आ गया है। सभी डरकर शोरूम से बाहर आ गए।

बाहर आते ही देखा झुक गई बिल्‍डिंग

बाहर आकर देखा तो बिल्डिंग आगे की तरफ झुकी हुई थी। बिल्डिंग के पिछला हिस्सा आगे की तरफ खिसक चुका था। बिल्डिंग को झुकते हुए देख बाजार में भगदड़ मच गई। आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों को छोड़कर भाग गए। घटना के बारे में तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुख्य बाजार की तरफ से, भाड़ावास गेट की तरफ से तथा सर्राफा बाजार की तरफ से आने वाले रास्तों को पूरी तरह से बंद करा दिया। आसपास की सभी दुकानों को बंद कराया गया। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी हुई थी।

दुकानदार ने लगाया बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप

दुकानदार मनोज कुमार ने इस पूरी घटना के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया है। मनोज कुमार ने बताया कि करीब दस साल पूर्व ही उसने अपनी यह दुकान बनाई है। निगम ने उसकी दुकान के पास से ही 11 हजार केवी की लाइन डाली हुई है। दुकान की जड़ में ही बिजली का खंभा भी लगा हुआ है। 11हजार केवी की लाइन के कारण दुकान में अकसर करंट आता रहता है। शनिवार को भी उन्हें करंट आने का अहसास हुआ जिसके बाद ही बिल्डिंग खिसकी है।

दीपावली हो गई फीकी

तीन मंजिला शोरूम के आसपास की दर्जनों दुकानों को बंद करा दिया गया है। व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है कि न जाने कब इमारत भरभराकर गिर जाए। अगर ऐसा होता है तो बाजार में भीषण नुकसान होगा। वहीं बाजार के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है जिससे दुकानदारों की दीपावली फीकी हो गई है।

गनीमत रही बच गई जान

जिस समय बिल्डिंग आगे की ओर झुकी उस समय न सिर्फ शोरूम में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे बल्कि शोरूम के आसपास भी सैकड़ों लोग खरीददारी कर रहे थे। अगर बिल्डिंग गिर जाती तो बहुत से लोगों की जान जा सकती थी और एक बड़ी तबाही हो सकती थी।

पुलिस ने कहा

बिल्डिंग के खिसकने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ मैं मौके पर पहुंच गया था। उपायुक्त कार्यालय में इसकी जानकारी दे दी गई है तथा सभी रास्तों को बंद करा दिया गया है। तकनीकी विशेषज्ञों के आने के बाद ही आगे कुछ निर्णय होगा।

संजय कुमार, एसएचओ शहर थाना


विडियों समाचार