सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाएगा योजनाओं का लाभ: जसवंत

सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाएगा योजनाओं का लाभ: जसवंत
  • सहारनपुर में उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी को सम्मानित करते समाजसेवी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी का आज वरिष्ठ समाजसेवी पुष्पेंद्र चौधरी ने बुके देकर स्वागत व अभिनंदन किया। वरिष्ठ समाजसेवी पुष्पेंद्र चौधरी ने आज रामपुर मनिहारान में आज उत्तर प्रदेश नवनियुक्त संसदीय कार्य, औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी के आवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया।

वरिष्ठ समाजसेवी पुष्पेंद्र चौधरी ने कहा कि जसवंत सैनी जमीन से जुड़े नेता हैं जिन्होंने छात्र जीवन से ही जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष के पद पर रहकर अपनी प्रतिभा एवं नेतृत्व क्षमता को साबित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जसवंत सैनी के राज्यमंत्री बनने से सहारनपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा।

संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री बनाया है उस पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगे तथा भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का अनुसरण कर जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Jamia Tibbia