कोरोना से जंग: हमें फिर देश में मिसाल बनकर दिखाना है – मेयर

- सहारनपुर में पार्षदों से वर्चुअल संवाद करते मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह।
सहारनपुर [24CN] । मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पार्षदों से एक जुट होकर सहयोग का अनुरोध किया और पूरी तरह सक्रिय होकर कोरोना की जंग जीतने की अपील की।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि एक बार फिर हमें पूरे प्रदेश ही नहीं देश में मिसाल बनकर दिखाना है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने भी उम्मीद जतायी कि पार्षदों और जनता के सहयोग से इस बार भी हम कोरोना को हराकर यह जंग जीतेंगे। मेयर संजीव वालिया कोरोना से स्वस्थ होने के बाद शनिवार की दोपहर पहली बार अपने निवास से तथा नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह निगम कार्यालय से पार्षदों से गूगल मीट पर वर्चुअल संवाद कर रहे थे। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि पिछले वर्ष सभी ने एकजुट होकर कोरोना संकट से शहर को उबारने का काम किया था। इसके लिए उन्होंने नगरायुक्त सहित निगम के सभी अधिकारियों, पार्षदों, निगम स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है अनेक प्रदेशों में हालात खराब हो रहे हैं। पूरा शहर सभी 80 पार्षदों की ओर देख रहा है।
उन्होंने सभी पार्षदों से निगम व जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कोरोना की नयी लहर को हराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी बातों को टकराव का मुद्दा न बनाएं और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरुप शहर को कोरोना मुक्त करने के लिए काम करें।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा नया कोरोना वायरस पहले से काफी अधिक शक्तिशाली है। जिसे देखते हुए आने वाला समय अधिक चुनौतीपूर्ण है। कोरोना से निपटने के लिए सारा फोकस निगम पर ही केंन्द्रित रहेगा। पार्षदों को भी जिम्मेदारी के साथ इस वायरस को हराने के लिए काम करना होगा और निगरानी समितियों को सक्रिय रखते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखनी होगी। चूंकि एक कोरोना पॉजेटिव हजारों लोगों को कोरोना पॉजेटिव कर सकता है।
उन्होंने बताया कि निगम के कंट्रोल रुम को कोविड कंट्रोल रुम में कन्वर्ट कर दिया गया है। उधर जिला स्तर पर भी कोविड कंट्रोल रुम बनाया गया है। इसके अलावा जल्दी ही विद्युत शवदाह गृह की व्यवस्था भी निगम करने जा रहा है ताकि कोरोना से किसी की मृत्यु होने पर उसका दाह संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किया जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करना और जनता को कैसे समझाएं, इसी पर कोरोना को हराने का सारा दारोमदार रहेगा। उन्होंने सभी पार्षदों से पहले से अधिक मानसिक व शारीरिक मजबूती के साथ अपने को तैयार करने की अपील करते हुए वैक्सीनेशन कराने का अनुरोध किया।
पार्षद पुनीत चौहान ने कंटेनमेंट जोन का दायरा घटाने पर जोर दिया। जबकि पार्षद मंसूर बदर ने रात्रि कफर््यू का समय 9 बजे से बढ़ाकर साढेघ् दस बजे करने का सुझाव दिया। उनका कहना था कि 12 अप्रैल से रमजान शुरु होने वाले है और रात में 9 बजे शुरु होने वाली तराबियों में करीब एक घंटे का समय लगता है। पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय चौहान ने वार्डो की सभी आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को निगरानी समितियों में शामिल करने का सुझाव दिया।
आशुतोष सहगल का कहना था कि एक ओर तो कोर्ट बंद कर दी गयी हैं दूसरी ओर रजिस्ट्री दफ्तर खुला रखा गया है,जबकि वहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसके अलावा पार्षद इमरान अली, अमित त्यागी,मानसिंह जैन, पिंकी गुप्ता, रेखा रोहिला, मुकेश गक्खड़ व पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र धवन ने भी सुझाव रखे। वर्चुअल संवाद में पार्षद आसिफ अंसारी, गुलशेर, चौधरी शहजाद, प्रदीप उपाध्याय, अमित कुमार, कुशल पठानिया, कलम सिंह धीमान, पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल व शकील आदि ने भी हिस्सा लिया।