शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन
गंगोह [24CN] : आज शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2021 को स्वतन्त्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत के 75 वें स्वतन्त्रता दिवस को ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के रूप में मनाये जाने हेतु 25 दिवसीय महोत्सव के आयोजन के अन्तर्गत दिनांक 12 मार्च 2021 को भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह ने भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के सघ्ंार्ष में असंख्य लोगों ने अपनी कुर्बानी एवं योगदान दिया। इस स्वाधीनता संग्राम में किसी के भी योगदान को कमतर करके नही आका जा सकता है। सभी लोगों ने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
कुलपति महोदय ने इस सराहनीय पहल के भारत सरकार एवं इसके उचित क्रियान्वन के लिए राज्य सरकार का भी अभिनन्दन किया एवं आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजनों से आज की युवा पीढी को हमारें देश के महान अतीत एवं विरासत के बारें में जाननें का अवसर प्राप्त होगा। इसके साथ ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आजादी के महत्व को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से रेखांकित करना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ महीपाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होने इस अवसर पर कहा कि आज का कार्यक्रम इस 25 दिवसीय महोत्सव का आरम्भ है एवं आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग स्तर पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस कार्यक्रम में डाॅ0 प्रीतम सिंह पंवार, डाॅ0 जे0पी0 मिश्रा, डाॅ0 दिव्या प्रकाश, डाॅ0 तरूण शर्मा, डाॅ0 एस0के0 गुप्ता, डाॅ0 प्रशांत कुमार, डाॅ0 निलाद्री शेखर घोष, वरूण बंसल, सोमप्रभ दुबे आदि उपस्थित रहे।