25 को श्रद्धा व उत्साह से मनेगा गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों का 350 वां शहीदी पर्व

25 को श्रद्धा व उत्साह से मनेगा गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों का 350 वां शहीदी पर्व
  • प्रभात फेरी व कीर्तन दरबार का होगा आयोजन

देवबंद: हिंद की चादर साहिब गुरू तेग बहादुर महाराज व उनके शिष्यों भाई मतिदास,भाई सती दास व भाई दयाला के 350 वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में देवबंद गुरूद्वारा कमेटी द्वारा विशेष समागम आयोजित किए जाएंगे।

रविवार को गुरूद्वारा साहिब में आयोजित बैठक में कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि गुरू तेग बहादुर व उनके शिष्यों भाई मतिदास भाई सती दास व भाई दयाला ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 350 वर्ष पूर्व दिल्ली के चांदनी चौक पर अपनी शहादत दी थी। सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि शहीदी पर्व पर 25 नवम्बर को प्रातः काल नगर में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। रात को कीर्तन दरबार व कथा विचार कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें विश्व प्रसिद्ध योगाचार्य डा.दयाशंकर विद्यालंकार व अमृतसर के रागी जत्थे भाई गुरज सिंह गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल करेंगे।

इस दौरान चंद्रदीप सिंह, श्याम लाल भारती, हेमंत गिरधर, सचिन छाबड़ा, राजेश अजमानी, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह, हर्ष भारती, मोहित मल्होत्रा, अर्पित सचदेवा, कुणाल गिरधर, प्रिंस कपूर, संदीप सिंह, राजपाल सिंह नारंग आदि मौजूद थे।


Leave a Reply