संभल में हुए 1978 के दंगों की होगी जांच, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला; नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संभल में हुए 1978 के सांप्रदायिक दंगों की जांच करवाएगी। इसे लेकर योगी सरकार ने एक आदेश भी जारी कर दिया है। जानकारी दे दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सदन में संभल के 1978 के दंगे का जिक्र किया था। इसे लेकर अब गृह विभाग के उप सचिव और मानव अधिकार आयोग के एसपी ने संभल के डीएम एसपी को पत्र भेजकर एक हफ्ते में आख्या मांगी है।