सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती 31 अक्टूबर को जनपद में मनाया जाएगा हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ करने के लिए उनकी 150वीं जयन्ती 31 अक्टूबर को सरदार/150 समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के संबंध में सभी नागरिकों को विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढाने के लिए पद यात्रा तथा कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित की जा रही है।

31 अक्टूबर को प्रातः 07ः00 बजे सरदार पटेल जी की जयन्ती पर आयोजित होने वाली गतिविधियों को भव्यरूप से हर्षोल्लास से मनाये जाने के संबंध में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम से देहरादून चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक रन फॉन यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। उन्होने अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता के संदेश को आमजनों के मध्य प्रसारित करने हेतु समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सेदारी करें।

श्री मनीष बंसल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि इस अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में रन फॉर यूनिटी की गतिविधि कराई जाए जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाए। सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा राष्ट्र को एकीकृत करने में किये गये योगदान से सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए तथा समस्त शैक्षणिक संस्थानों में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि 01 से 07 नवम्बर, 2025 के मध्य समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, संस्थानों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराय जाये। कक्षा 6 के ऊपर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये। कक्षा 9 एवं उसके ऊपर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये। इसके साथ-साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर तहसीलवार पद यात्राओं का आयोजन कराया जाये तथा स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायें। माई भारत पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराते हुए निबन्ध प्रतियोगिताएँ,  पोडकास्ट, प्रश्नोत्तरियों व राष्ट्रीय रील प्रतियोगिताओं का आयोजन दिशा-निर्देशों के अनुसार कराया जाये। जनपद एवं तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को माई भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाये।

जनपद एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जाने वाली पद यात्रा में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि एवं स्वयं सेवक तथा मंगलदल के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाये। जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली पद यात्रा का नेतृत्व मा० सांसद , मा० विधान सभा अथवा विधान परिषद् के सदस्यों के नेतृत्व में किया जाये।